जमशेदपुर : कदमा उत्कल दुर्गा पूजा, कदमा एलायड दुर्गा पूजा, कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा एवं सोनारी में निर्मित पूजा पंडाल में पहुंच कर स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूजा अर्चना कर भोग ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा कि माँ आदिशक्ति की आराधना से सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती हैं. माँ अंबे सबके जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि लाए यही मंगलकामना करता हूँ, उन्होंने शहरवासियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ माता का दर्शन करें।
Advertisements