लोकतंत्र सवेरा/जमशेदपुर : घड़ी पार्क सपोर्टिंग क्लब, रोड नंबर 27, टेल्को कॉलोनी के सदस्यों द्वारा श्री श्री काली पूजा का भूमिपूजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। यह पूजा पिछले 28 वर्षों से होता आ रहा है। भूमि पूजन के शुभ अवसर पर पूजा को 1997 में घड़ी पार्क में शुरू करने वाले पुराने कार्यकर्ताओं जिनमे मुख्य रूप से मूर्ति भाई, संजय सिंह, वासुदेवन, सौरभ, राणा सिंह, दुर्गेश, कमल तिवारी के अलावा कई अन्य कार्यकर्तागण साथ ही महिलाएं भी इस आयोजन में शामिल हुई।

जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित रोड नंबर 27 पर घड़ी पार्क सपोर्टिंग क्लब द्वारा श्री श्री काली पूजा पंडाल का भूमिपूजन बड़े उत्साह और धूमधाम से संपन्न हुआ। यह परंपरा पिछले 28 वर्षों से चल रही है और इस वर्ष भी क्लब के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की शुरुआत की।
भूमिपूजन के शुभ अवसर पर उन पुराने कार्यकर्ताओं को भी सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया जिन्होंने वर्ष 1997 में घड़ी पार्क में इस पूजा की परंपरा शुरू की थी। इनमें मूर्ति भाई, संजय सिंह, वासुदेवन, सौरभ, राणा सिंह, दुर्गेश और कमल तिवारी के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम में क्लब सदस्य, स्थानीय निवासी और बड़ी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित हुईं, जिन्होंने मिलकर पूजा की तैयारियों का शुभारंभ किया।
