“अंग्रेजी कलेंडर का वह पहला दिन 1 जनवरी 2024 स्थान बिस्टुपूर सर्किट हाऊस गोलचक्कर सुबह करीब 5 बजे वो डरावनी सुबह…भीषण सड़क हादसे में बाबा आश्रम के छः युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी”
जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये चारो युवकों की पहचान हो गयी है. चारों युवक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनकी पहचान अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (आदित्यपुर बाबा आश्रम), सूरज आर्यन (आदित्यपुर रोड नंबर 22) संस्कार मिश्रा (आदित्यपुर रोड नंबर 17 ) और नवनीत कुमार शर्मा (आदित्यपुर रोड नंबर 21) के रूप में हुई है. सभी युवक 20 से 25 साल के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि चारों युवक वरना कार पर सवार होकर कांदरबेड़ा से जमशेदपुर की ओर मुड़ रहे थे. वे लोग काफी स्पीड में थे, जिनके कंट्रोल से बाहर गाड़ी हो गयी है और वे लोग सीधे ट्रक के नीचे घुस गये. गाड़ी इतनी तेज थी कि सारे चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने।किसी तरह गाड़ी से युवकों को निकाला. लहुलुहान स्थिति में चारों को अस्पताल लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. कार की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी स्पीड में गाड़ी थी और कितनी भीषण हादसा था।
Advertisements
Advertisements