जमशेदपुर : भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर कहा कि कुछ पोर्टल न्यूज़ चैनलों के माध्यम से यह जानकारी मिली की पूर्वी विधायक के द्वारा हमारे और भूपेंद्र सिंह पे उनके अधिवक्ता के द्वारा जिलाव्यवहार न्यायालय मे मुकदमा दायर किया गया है,पूर्वी विधायक का यह कृत हिंदी के एक प्रसिद्ध मुहावरे चोर मचाये शोर को चरितार्थ करता है, अपने आदत के अनुरूप ही विधायक जी के द्वारा अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए नये नये तरीकों का खोज किया जाता है, उसी का एक रूप है ,मानहानि का मुकदमा…
विधायक अगर इतने ही ईमानदार है तो आरोप पे क्यों नहीं बोले ,केस और न्यायालय मे मुकदमा की चमकी धमकी से सच्चाई नहीं बदलेगा, साल 2005 मे जमशेदपुर आये विधायक परिवार आज करोड़ों का महल बना लिया ??, विधायक को ये भी बताना होगा क्या जिस आलिशान घर की बात हो रही है,उसके गृह प्रवेश की पूजा मे वो नही थे??विधायक जी का पुराना इतिहास रहा अपने संरक्षित संस्था के माध्यम से झारखंड की कई नदियों के पानी की जाँच,जमशेदपुर हुए कौओं की मौत की जाँच ये सभी धटना कितने संस्थानों और लोगों को डराने धमकाने ले लिए थे,उसी कडी का एक पाठ है मानहानि का मुकदमा…..
उनका ये पुराना कृत्य है, मैं आपके माध्यम से यह बताना चाहता हूं, न्यायालय का सम्मान करते हुए विधायक के पूरे कारनामों से पर्दा वहीं उठेगा ….??
मैं उसका भरपूर जवाब दूंगा और न्यायालय में विस्तृत रूप से बताऊंगा कि माननीय विधायक जी जमशेदपुर में आए 15 साल बमुश्किल से हुआ आते ही शहर सहित झारखंड मे क्या क्या कारनामे उनके और उनके परिवार के द्वारा किया गया है…. एक-एक कर सब रहस्य से पर्दा उठेगा,मित्रों, विधायक जी को खुली चुनौती देता हूं कि जितना मुकदमा करना हो करे सब का माकूल जवाब उन्हें मिलेगा।