जमशेदपुर : कराटे डो एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड” द्वारा आयोजित दसवीं अंतरराज्यजीय कराटे चैंपियनशिप 2022 की प्रतियोगिता में पूर्वी विधानसभा के निर्मल नगर भूईयाँडिह स्थित बप्पी नंदी के पुत्र रूपम नंदी ने दो मेडल जीते जिसमे जमशेदपुर की तरफ से खेलते हुए एक कांस्य पदक भी जीते।
जिसके बाद पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के द्वारा उनका और उनके साथ दो और नन्हे खिलाड़ी दुर्गा साव और मनोज साव का अभिनंदन किया गया तथा रूपम नंदी को कराटे प्रोटेक्शन किट भेंट किया।
मौके पर संस्था के सदस्य पूर्णेन्दु पात्र, राहुल तिवारी, भुईयाँडीह युवा साथी अंकेश भुईयां, बबई नंदी, शिवम् ओझा, राज चौहान, आशीष दत्ता, अभिषेक श्यामल उपस्थित थे।
एक नजर इधर भी….https://youtu.be/91C-gCq9n64
Advertisements