जमशेदपुर : एक तरफ जहां पूरे देश में रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है, वही जमशेदपुर शहर की बात करें तो पूरा शहर राममय में हो चुका है, रामनवमी के झंडों से पूरा शहर पटा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर के लखपति बजरंगबली लोगों को खूब भा रहे हैं, जमशेदपुरवासियो ले लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है. जमशेदपुर के भालूबासा पुल के समीप शहर का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर में लखपति हनुमान जी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग की भीड़ उमड़ रही हैं, बता दें कि इस लखपति हनुमान जी को नवरात्रि और रामनवमी में 10 दिन तक लाखों के आभूषण पहनाए जाते हैं, जिससे इस लखपति हनुमान जी को देखने के लिए सिर्फ शहर ही नहीं दूर दराज से लोग भी लखपति हनुमान जी का दर्शन करने पहुंचते हैं, लगभग 45 लाख की लागत के चांदी और सोने का आभूषण रामनवमी के पर्व के दौरान हनुमान जी को पहनाया जाता है, और इतना ही नहीं हनुमान जी को महिलाएं नहीं छुती है जहां सभी जगह रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है, तो जमशेदपुर में लखपति हनुमान जी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।


















