जमशेदपुर : भालुबासा लाइन नंबर 5 में संपत्ति विवाद में मारपीट में सूरजवली सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी उनके भाई चंद्रबली सिंह और भाभी शांति देवी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो कि सूरजबली सिंह और चंद्रबली सिंह के परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सूरजबली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. उक्त मामले में मृतक की बेटी के बयान पर 26 जुलाई 2022 को सीतारामडेरा थाना में चंद्रबली सिंह, उनकी पत्नी शांति देवी समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में आरोपियों की कोर्ट से जमानत खारिज हो गयी थी।
Advertisements