जमशेदपुर : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में पिछले वर्ष छठ पूजा के दौरान सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति तथा विधायक सरयू राय समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में सूर्य मंदिर समिति के 39 अभियुक्तों में से 16 लोगो को शुक्रवार को कोर्ट से जमानत मिल गई।सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सत्य की जीत हुई है विधायक सरयू राय ने छठ महापर्व के दौरान अड़चन पैदा कर समिति के लोगो को झूठे मामले में फसाने का काम किया है आज न्यालय ने जमानत मंजूरी दे दी है। भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बताया कि विधायक सरयू राय ने षड्यंत्र के तहत सूर्य मंदिर के स्वयं सेवकों को जबरन फसाने का कार्य किया था।
परंतु माननीय न्यायालय ने हम सभी को जमानत देकर यह साबित कर दिया की षड्यंत्र कितना भी हो जीत हमेशा सत्य की होती है सूर्य देव उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि वे विनाश के रास्ते को छोड़ विकास के कार्यों में ध्यान दें जमानत लेने वाले में संजीव सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह, कुमार अभिषेक, सतवीर सिंह सोमू, सैलेश गुप्ता, चिंटू सिंह, कंचन दत्ता, कुमार देवराज, इकबाल सिंह, अनिमेष सिंह, अमन सिंह, निशांत सिंह, सौरभ चौधरी, नारायण लोहार, विकास सिंह आदि शामिल हैं।
Advertisements