जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत निर्मलनगर के पास पूर्व मंत्री के अतिथि भवन (कात्यायनी) में देह व्यापार की सूचना पर एसडीओ पारूल सिंह ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी की. तीन कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में स्थानीय 3 युवक व 4 युवती को पकड़ा गया।
पकड़ाए सभी युवक व युवती के परिजनों को सीतारामडेरा थाना बुलाया गया है. एसडीओ पारूल सिंह ने बताया कि होटल की आड़ में वहां अनैतिक काम हो रहा था. स्थानीय युवा ही कमरे बुक कराकर रुके हुए थे. सूचना पर डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर शुक्रवार देर रात को छापेमारी की गई।
सभी कमरों से शराब बरामद की गई. दो कमरों से गांजा और एक कमरे से हुक्का भी बरामद किया गया है. तत्काल होटल को सील कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, वह होटल पूर्व मंत्री और उनके परिवार का है. इसको वे लोग भाड़े में चला रहे थे. हालांकि, पूर्व मंत्री ने इस पर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
Advertisements
Advertisements