जमशेदपुर : भाजपा (युवा मोर्चा) प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने कहा कि सच्चाई की जीत है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि “न्याय की मांग पर लाठीचार्ज! परीक्षा में अनियमितता के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है! से अनुरोध है कि छात्रों के हित में सीजीएल परीक्षा परिणाम की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा करें!
छात्रों को न्याय मिले, उनकी आवाज सुनी जाए! झारखंड हाइकोर्ट ने हेमंत सोरेन को आईना दिखाते हुए छात्रों की भविष्य पर ध्यान देते हुए
झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC CGL रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी है। यह रोक अगले आदेश तक के लिए लगाई गई है। वहीं अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक होने के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज करें और जांच कर रिपोर्ट सौंपे।