जमशेदपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के अगुवाई में होने वाले एकदिवसीय महरक्तदान शिविर की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के 98वीं जयंती पर गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर सभागार में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में शहर के हजारों भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक, सामाजिक व धार्मिक संगठन के सैकड़ों लोगों के जुटने का अनुमान है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कल रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो व अन्य संयुक्त रूप से करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल को अटल जी की कविता एवं विचारों पर आधारित पोस्टर व चित्र से सजाया गया है। उपरोक्त शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगा। बताया कि पिछले 20 वर्षों से अटल जी के जयंती पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों कार्यकर्ता व आमजन भाग लेकर इसे सफल बनाते हैं जिससे प्रत्येक वर्ष भर शहर के सैकड़ो जरूरतमंद लाभान्वित होते हैं। दिनेश कुमार ने भाजपा समर्थकों एवं शहरवासियों से रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफ़ल बनाने का आह्वान किया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
आइए रक्तदान करें : प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर महरक्तदान शिविर आज, शिविर की सफलता को लेकर सभी तैयारियां हुई पूरी…
Advertisements