LOKSABHA-ELECTION-2024 : कांग्रेस के बागी जितेंद्र सिंह ने किया नामांकन… सुन ए.. बड़की माई.. बड़का भाई.. मांगेला आशीर्वाद.. जैसा गाना रहा आकर्षण का केंद्र…
जमशेदपुर : निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने शनिवार को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ पहले मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल ही रोड शो किया. इसके बाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा जितेंद्र सिंह सुबह लगभग 10 बजे अपने चुनाव कार्यालय मानगो से बड़ा हनुमान मंदिर मानगों के लिए निकले. यहां मंदिर के पीछे स्थित सत्संग भवन परिसर में पहले से ही उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ एकत्रित थी।
मंदिर में उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद यहां से ढोल नगाड़े और बैंड बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए पैदल ही उपायुक्त कार्यालय के लिए निकले. जितेंद्र सिंह रास्ते भर लोगों का अभिवान करते हुए चल रहे थे. धीरे धीरे चलते हुए जितेंद्र समर्थकों के साथ लगभग एक घंटे साकची शीतला मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत मांता की पूजा की. मंदिर के पुजारी ने जितेंद्र के सिर पर माता की चुनरी बांधते हुए जीत का आशीर्वाद दिया।
यहां से पैदल ही वे साकची मुख्य गोलचक्कर, बंगाल क्लब होते हुए अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. दोपहर लगभग डेढ. बजे उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ लगातार धोखा किया है. कभी भी जनता के हित में नहीं सोचा. लगातार जनता को ठगा हुआ देखने के बाद और अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा के अनुभवों को देखते हुए मैंने यह तय किया है कि मैं जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दल उम्मीदवार के रूप में पूरी ताकत और हिम्मत के साथ चुनाव लड़ूंगा और यह चुनाव जनता के लिए है. जनता के हितों की रक्षा के लिए है. यह चुनाव मैं नहीं जनता मेरे साथ मिलकर खुद अपने लिए लड़ेगी।