जमशेदपुर : आरोप लगाया जा रहा है कि बीते दिन 17 फरवरी को टूइलाडूंगरी में रवि खेड़ा के घर पर नुंज काले द्वारा धमकी दिया गया. जिसके बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ और दोनो पक्षों को चोट आई. मगर मामला एमजीएम हॉस्पिटल से थाने तक नहीं पहुंचा. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि नूंज काले द्वारा टूइलाडूंगरी में महुआ शराब का सप्लाई किया जाता है. जिसका विरोध रवि खेड़ा करता है. इसके बाद मारपीट की घटना घटित हुआ. सूत्रों की माने तो महुआ सप्लाई के लिए वर्चस्व है. इस घटना से गोलमुरी में बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है।
Advertisements