JAMSHEDPUR : मानगो की 5 साल की मासूम बच्ची, स्नेहा पिता, राहुल इटली बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आठ महीने पूर्व बच्ची की आंख में चोट लग गई। बच्ची के परिवार वालों ने राज्य के सभी सामान्य लोगों में स्नेहा की आंख का चेकअप किया। डॉक्टरों का कहना है कि आंख में गंभीर चोट लग गई है बच्चे की एक आंख पूरी तरह से निकल जाएगी और जल्द ही अगर एक आंख नहीं निकलेगी तो दिमाग का नाश हो जाएगा और लड़की पूरी तरह अंधी हो जाएगी। दर्द से छटपटाती 5 साल स्नेहा को पेन किलर देकर बाकी आठ महीने से दर्द को कम करने का काम कर रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि पेन किलर अधिक खाने से बच्चे का किडनी खराब हो सकता है। बच्ची छोटी है इसलिए आंख निकालने का काम किसी भी बड़े अस्पताल में संभव है। लगातार जांच और इलाज करवाकर में इटली विक्रेता राहुल पूरी तरह से टूट चुका है लेकिन मोटा नहीं हारा है। आइए हम सब मिलकर स्नेहा की जिंदगी को बचाएं। लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ के माध्यम से हम अपील करते हैं कि आप एक मासूम बच्ची के लिए आगे आएं और इस बच्ची के लिए सहयोग करें।
आप सीधे मदद कर सकते हैं
Advertisements