जमशेदपुर : चैत माह के आखिरी मंगलवार को आयोजित होने वाली मां मंगला के इस पर्व के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग टोलियों में महिलाएं एंव पुरुष बैंड-बाजों के साथ सर पर कलश व हाथों में पूजा की सामग्रियों को लेकर झूमते, नाचते नदी पहुँचे श्रद्धालु. नदी किनारे मां मंगला की प्रारूप को स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद सभी वापस लौटें।
Advertisements