जमशेदपुर । बिरसा नगर जोन नंबर 4 में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से क्षय रोग (तपेदिक) वर्ष 2023 की थीम “हाँ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान संस्था के सचिव अमन राज , प्रियेश राज शामिल रहे।
Advertisements
