जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित पंप हाउस नदी किनारे से एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित बिजली विभाग के करीब रहने वाली मारथा बोदरा पति एंथोनी पूर्ति सुबह शौच के लिए नदी गई हुई थी तभी देखा कि एक नवजात शिशु की रोने की आवाज आई जब पास जाकर देखा तो शिशु एक कपड़े में लिपटा हुआ था बताया जा रहा है बच्चा एक दिन का लग रहा है वही शौच में गई महिला ने नवजात बच्चे को अपने साथ अपने घर ले आई तभी इसकी सूचना मिलते ही आजादनगर थाना के एसआई राहुल सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और बच्चे पाई महिला के घर पहुंच छानबीन करने लगे वहीं महिला नवजात शिशु पाकर बहुत खुश नजर आ रही है।
उन्होंने बताया कि अगर सरकार और जिला प्रशासन हमें पालन पोषण का जिम्मेदारी देती है तो हम उस बच्चे को अपने साथ रखने के लिए तैयार है वही एसआई राहुल सिंह ने बताया नवजात शिशु का पता लगाया जा रहा है फिलहाल बच्चा अभी सुरक्षित है और जो महीला को मिला है उसी के पास रखा गया है बाकी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Advertisements