जमशेदपुर : मानगो मेयर की प्रत्याशी मोमिना बेगम को जवाहर नगर रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी क्षेत्र में मोमिना बेगम ने पदयात्रा निकला। इस पदयात्रा में काफी महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान बस्ती वासियों ने उनके पति अंसार खान के द्वारा बस्ती में किए हुए कार्यों को दिखाया। बस्ती वासियों ने मोमिना बेगम को बताया जब आपके पति को अपने क्षेत्र में बुलाया गया था रोड पर घुटनों तक पानी भरा हुआ था उन्होंने हमारी परेशानियों को सुना दूसरे ही दिन एप्लीकेशन लिखकर पूर्व मंत्री बना गुप्ता के पास लेकर गए उन्होंने रोड और नाला को पास करा कर बनाने का काम किया। और हमारे पूरे क्षेत्र में बिजली का पोल कहीं भी लगा हुआ नहीं था उन्होंने बिजली के 35 पोलों को लगाने का काम किया।

















































फिर इसके बाद उन पोलों पर केवल लगाने का काम करवाया। और हम सभी लोगों को यहीं पर इकट्ठा करके सभी गरीबों को बुलाकर पेंशन के फॉर्म भरकर पेंशन दिलवाने का काम करवाया। मोमिना बेगम ने बस्ती वासियों का तहसील से शुक्रिया अदा किया मोमिना बेगम ने कहा मुझे आपके काम को देखकर बहुत खुशी हुई है। मैं अक्सर अपने पति से झगड़ा करती थी दिन हो या रात हो हमेशा राजनीति में लगे रहते हैं। मुझे अक्सर बताते थे आज वह लोग परेशान थे अल्लाह ताला ने उनका काम कर दिया।
मोमिना बेगम ने कहा मैं मानगो मेयर के लिए खड़ी हूं मुझे आपका समर्थन चाहिए जो बचे हुए काम है इंशाल्लाह में जरूर करवाऊंगी। आज बस्ती वासियो में सुनीता एक्का, कमला लकड़ा संजय कुजूर, दयाल डुग डुग, अनीता, मोटेल डा, माखन कक्षा के विश्वासी कुजूर देश भी टोप्पो अपॉलिना गुड़िया ललिता एक्का सुनीता कुजूर, रचना कुजूर, आनंद एकता, डेनियल तोपो, ज्ञान सुंदर, नगला, सुनीता, सरिता, राजू तिर्की, सुशीला तिर्की, ऋषि, सुमन टोप्पो, ज्योतिष टोप्पो, राजाराम पंडित, आदिल खान, आरजू खान, रशीद पठान आदि मौजूद थे।





