जमशेदपुर : जवाहरनगर, मानगो के निशा अपार्टमेंट में शयान सौकत के इन्वेस्टमेंट कंपनी का उद्घाटन उनकी मॉ जहां आरा दवारा किया गया। इस कंपनी दवारा फाइनेंसियल सर्विस, फाइनेंसियल प्लानिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, हेल्थ, जनरल लाइफ की सेवा दिया जायेगा। शयान सौकत को इस फील्ड में 17 सालो का वर्क एक्सपीरियंस हैं। इस दौरान मुख्य रूप से आजसू अल्पसंख्यक पूर्व जिलाध्यक्ष शकील सिद्दीकी, डॉ जीशान शौकत, सलमान, रहमतुल्लाह गोहर, ताबिश आदि मौजूद थे।
Advertisements