जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी बस्ती वासियों के बुलाने पर बस्ती पहुंचे। बस्ती पहुंचने पर बस्ती वासियों ने अपने क्षेत्र का सर्वे करवाया। बस्ती वासियों ने कहा मामूली सी बारिश होने पर रास्ते पानी से लबालब हो जाते हैं। और घरों में गंदा पानी भर जाता है। दूसरी और हमेशा इस बस्ती में सांप निकलते रहते हैं।
बस्ती में जो कच्चा बड़ा नाला है हमेशा जाम होकर बस्ती में पानी आ जाता है। जिससे लोगों को आने-जाने में बुजुर्गों और बच्चों को बहुत परेशानी होती है। अगर मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा यह पक्का नाला बन जाता है तो बस्ती वासियों का बहुत बड़ा मसला हल हो जाएगा। अंसार खान ने बस्ती वासियों को बताया आपकी बस्ती क्षेत्र का रोड और कुछ नाली पास मंत्री बना गुप्ता ने पास कराया है। बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है आपकी बस्ती के नाले को लिखकर मंत्री बना गुप्ता को जल्द से जल्द दे दिया जाएगा मुझे उम्मीद इंशाल्लाह नाला पास कर के जल्द से जल्द काम करेंगे. सर्वे करने में बस्ती से आनंद एकता, शर्मा जी, निम्न टोप्पो, तिरकी, कश्छप, संजय कुजूर, नेहा, सुमन, रमेश, ज्ञान सुंदर, मुकुल, शंकर, सरिता एक्का शामिल हुए।
Advertisements