जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13 के पास शनिवार की देर शाम बेकाबू कार ने बाइक व राहगीर को टक्कर मार दी. इससे दो युवक घायल हो गये. टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर भागने लगा. इसके बाद लोगों ने पीछे से कार पर पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद कार को छोड़कर चालक समेत सवार युवक फरार हो गये. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. घायलों को स्थानीय नर्सिग होम में इलाज कराया गया. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस कार थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार घायलों द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
Advertisements