जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान गुलाब बाग फेस टू पहुंचे. अंसार खान ने बताया गुलाब बाग फेस टू के बस्ती वासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बस्ती से जुबेर मलिक ने बताया बस्ती की आबादी ज्यादा होने के कारण बस्ती में लो वोल्टेज रहता है और बासी में केवल एक ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और यहां पर दोसौ केवि का एक ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है। दूसरी और बस्ती की नालियां जाम है।
जिससे बस्सी में हमेशा बदबू फैला रहता है और बस्ती में काफी दिनों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। उन्हें दुरुस्त कराया जाए और बस्ती वासियों ने बताया पहले कचरे की गाड़ी आया करता था। अब कचरा की गाड़ी नहीं आ रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अंसार खान ने आश्वासन दिया मानगो नगर निगम के द्वारा 2 दिन में नाली सफाई और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का काम कराया जाएगा। और कचरे की गाड़ी को भेजने का काम किया जाएगा। दूसरी और ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत विभाग को भी अवगत करा दिया गया है। इंशाल्लाह जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर भी लगाने का काम किया जाएगा।
बस्ती का सर्वे कराने में के गुलाब बाग से जुबेर मलिक, समाजसेवी राजाराम पंडित, अली इमाम, मास्टर इमाम उल हक, हाजी अब्दुल वहाब, मोहम्मद राशिद, असगर हुसैन, सय्यद हाशमी, काशिफ अली, जीशान अली, मोहम्मद अली, जफर इमाम, आदिल खान, आरजू खान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कादिर, राजू ,मोहम्मद कलाम, नूरु जमा, बस्ती वासी आदि मौजूद थे।