जमशेदपुर : आजसू के छात्र नेता सैकत सरकार ने कहा कि बजट 2024-25 में विकास, विरासत और संकल्प का उल्लेख है। इस बजट में समाज के सभी वर्ग खासकर किसान, युवा, गरीब और महिलाओं को प्राथमिकता देने के साथ विकसित व संपन्न भारत बनाने में सरकार की प्रतिबद्धता भी झलकती है। यह बजट देश को आर्थिक समृद्धि, स्थिरता और प्रगति की दिशा में आगे ले जाने के लिए भी महत्त्वपूर्ण साबित होगा। केंद्रीय बजट में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है।
घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के उप्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रस्तुत किए जा रहे केंद्रीय बजट 2024-25 के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है। निश्चित तौर पर इनके माध्यम से रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे और विकसित भारत की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।