https://fb.watch/nbPvUj8dUz/?mibextid=RUbZ1f
JAMSHEDPUR : आइएमए और झासा के आह्वान पर राज्य भर के 15 हजार से ज्यादा सरकारी और गैरसरकारी डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आज सुबह 6:00 बजे से शुरू हो गया है. इस आंदोलन के तहत राज्य के डॉक्टर एमजीएम जमशेदपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश उरांव के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध कर रहे हैं. आंदोलन में शामिल डॉक्टर अस्पताल तो आयेंगे, लेकिन मरीजों को परामर्श नहीं देंगे. उधर, निजी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी. हालांकि, सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी आपातकालीन सेवाएं बहाल रहेंगी. साथ ही पोस्टमार्टम के केस भी निबटाये जायेंगे. डॉक्टरों का आंदोलन आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा. इधर, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एएचपीआइ) की झारखंड शाखा ने भी डॉक्टरों के इस आंदोलन को समर्थन दिया है. एसोसिएशन के योगेश गंभीर के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने भी ओपीडी सेवाएं बंद करने की घोषणा कर दी है।