जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एक पास पर 5 लोग अंदर जा रहे थे. होमगार्डों के रोकने पर यह लोग होमगार्ड से उलझ गए और धक्का- मुक्की पर उतर आए. लोगों ने जमकर हंगामा किया. होमगार्ड इनको समझा रहे थे कि एक पास पर एक ही व्यक्ति अंदर जा कर मरीज को देख सकता है. लेकिन यह लोग नहीं मान रहे थे. होमगार्डों ने सभी को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. गौरतलब है कि जब से पास सिस्टम लागू किया गया है. आए दिन लोग होमगार्डों से उलझ रहे हैं और बिना पास के ही अंदर जाने के प्रयास में लगे रहते हैं. कभी बाइक लेकर हॉस्पिटल परिसर में घुसने की कोशिश करते हैं. इसे लेकर वहां हंगामा होता रहता है।
Advertisements