JAMSHEDPUR: कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम एक बार फिर अव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में आ गया है इस बार 12 दिन से इलाजरत एक मरीज बीती रात 9:00 बजे के बाद से गायब हो गया। पत्नी जोबा सोरेन के अनुसार वे लोग राजनगर के भुंइया नाचना गांव के रहने वाले हैं 43 वर्षीय पति पांडव सोरेन टीबी का पेशेंट है जिसे 31 मई को राजनगर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति को बिगड़ते तो देख वहां से उसेएमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया 12 दिन से एमजीएम के इमरजेंसी वार्ड के 33 नंबर बेड में इलाजरत था बीती रात 9:00 बजे में पत्नी उसे खाना खिलाने के बाद चाय पीने के लिए वह अस्पताल के गेट के पास गई थी वहां से 9:30 बजे वापस आयी तो उसका पति बेड में मौजूद नहीं था बगल के मरीज और आसपास के मरीज के परिजनों ने उसे बताया कि उसके पीछे पीछे उसका पति भी चला गया था।
जिसके बाद पत्नी जोबा ने इसकी जानकारी डॉक्टरों की दी है लेकिन डॉक्टरों ने उसको बात को अनसुनी कर दी जिसके बाद वह अस्पताल में मौजूद गार्ड से शिकायत की लेकिन वे लोग उसके पति को खोज नहीं पाए सुबह जोबा ने अपनी पुत्री और अन्य परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची और अस्पताल अधीक्षक अरुण कुमार से इसकी शिकायत की जिसके बाद अधीक्षक ने सीसी टीवी के माध्यम से जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं वहीं पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गए हैं वही मरीज के बगल बेड वाले मरीज इंद्रजीत ने बताया कि रात में पति पत्नी के बीच कुछ देर के लिए विवाद हुआ था उसके बाद पत्नी चाय पीने चली गई वहीं उसके जाते हैं वह भी उसके पीछे-पीछे चला गया जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।