जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ माह पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोपाल मैदान में मानगो का बस स्टैंड और फ्लाईओवर का फर्जी शिलान्यास किया था उसकी समीक्षा ना कर पिछली सरकार की योजनाओं में हाथ साफ कर तालियां बटोरी। मुख्यमंत्री का दौरा आपसी भाईचारे में जहर घोलने वाला दौरा था, वें सुंदर वातावरण को बिगाड़ने आए थे । विकास सिंह ने कहा मुख्यमंत्री 1932 की खतियान का रट लगा रहे हैं और मंत्री बन्ना गुप्ता जी उनके साथ ना केवल मंच साझा कर रहे हैं बल्कि तालियां भी बजा रहे हैं । विकास सिंह ने कहा मंत्री बन्ना गुप्ता को स्पष्ट कर देना चाहिए कि वे 1932 खतियान के समर्थक है या विरोधी । जमशेदपुर के कार्यक्रम में शामिल होकर कहते हैं कि हम बानी ना कुछो ना होई। वहीं दूसरी ओर कुर्सी के लिए 1932 का खतियान का समर्थन कर रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मौका मिलते ही मंत्री बन्ना गुप्ता व भाजपाई विकास सिंह नहीं चूकते एक दूसरे पर तंज़ कसने से… अब विकास सिंह ने कहा….. मंत्री बन्ना गुप्ता स्पष्ट करें 1932 के खतियान के समर्थक है या नहीं ??
Advertisements