जमशेदपुर : हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सिंह एवम हिंदू जनजागरण मंच के अध्यक्ष अमित शर्मा ने संयुक्तरूप से बयान जारी कर कहा कि साकची बसंत सिनेमा के सामने स्थित निर्माणधीन श्री हनुमान जी का मंदिर प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद स्थानीय लोगो से भय का माहौल खत्म हुआ है साथ ही जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है की मंदिर अब शीघ्र ही स्वक्छ वातावरण में भव्य बनेगा। हिंदू जनमानस की सोच है कि यह मंदिर साकची के ही संभ्रांत लोगो की समिति बनाकर ही निर्माण हो तो बेहतर होगा। तथाकथित हिन्दूवादी सनातन उत्सव समिति के लोगो के अपराधिक चरित्र जनता में उजागर हो चुके हैं।
ऐसे में प्रशासन उचित निर्णय लेकर निर्माण कार्य कराए जिससे जनमानस में अच्छा संदेश जाए। साथ ही कहा कि बन्ना गुप्ता के संरक्षण में जाना कही न कही वे अपने कुकृत्य को ढकने की जुगत में हैं। बन्ना गुप्ता को ऐसे गलत लोगो की मदत नही करना चाहिए। मंदिर के नक्शा बनाने का कार्य आर्टिटेक्ट आकृति को दिया गया है, वह भी जल्द प्राप्त हो जाएगा। साथ ही कहा कि काशी का फैसला करांचीं में नहीं हो सकता। हमारी सोच है कि मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ पूजन भी अच्छे वातावरण में कर सके।