जमशेदपुर : मंत्री चंपई सोरेन को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया जा रहा है। झारखंड सरकार में परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की रविवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उनको चेन्नई ले जाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने टीएमएच जाकर लिया हालचाल….
गौरतलब है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कुछ विधायकों के साथ उनका हालचाल लेने टीएमएच पहुंचे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी फोन पर उनका हालचाल लिया था। सोमवार को उनकी हालत में सुधार ना होता देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उनको चेन्नई ले जाने की सलाह दी। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी टीएमएच पहुंचे और मंत्री का हाल जाना।
Advertisements