जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत जुगसलाई विधान सभा के बोड़ाम एवं पटमदा प्रखण्ड के सहायक अध्यापक संघ इकाई द्वारा समर्पित ज्ञापन में वर्णित माँगों के समुचित समाधान के संबंध में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से विधायक ने कहा कि उपर्युक्त विषय के संबंध में मुझे समर्पित ज्ञापन के आलोक में सदर कहना है कि सहायक अध्यापक संघ, बोड़ाम एवं पटमदा प्रखण्ड ईकाई, पूर्वी सिंहभूम के बहुप्रतीक्षित एवं न्यायसंगत माँगों पर सहानुभूति पूर्वक कारवाई करने का कष्ट किया जाये.
(1) वेतनमान एवं राज्यकर्मी का दर्जा सहायक अध्यापकों को अल्पसंख्यक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के तर्ज पर वेतनमान (9300-34800) एवं बिहार राज्य के तर्ज पर राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाय।
(2) सहायक अध्यापको को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ जनवरी 2022 में दिया जाय।
(3) झारखण्ड अधिर्विध परिषद रोशी के एडपर्मिया के बतरण आकलन परीक्षा में प्रश्नों के त्रुटिपूर्ण उत्तर के संशोधित परिणाम यथाशीघ्र जारी करने के साथ-साथ आकलन उत्तीर्णतः यो प्रमाण पत्र एवं द्वितीय आकलन, परीक्षा आयोजित किया जाय। द्वितीय आकलन परीक्षा में इंडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार अंकों का लाभ दिया जाए।
(4) सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 में अंकित प्रावधानों के अनुरूप सहायक अध्यापकों को अनुकंपा का लाभ सहायक अध्यापकों के आश्रितों को योग्यता अनुरूप लचीला किया जाय ।
(5) सहायक अध्यापकों के साथ सामाजिक न्याय करते हुए आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका की तरह सेवानिवृत्ति 65 वर्ष किया जाय।
(6) बिहार सरकार के नियोजित शिक्षकों की तरह सीटेट एवं आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों को टेट के समतुल्य लाभ दिया जाय।
अन्य मांग-
(1) पूर्व के समझौते के अनुरूप सहायक अध्यापक कल्याण कोष का गठन करते हुए 10 करोड़ की ब्याज राशि को मृत एवं सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों के बीच वितरण किया जाय।
(2) शहरी एवं अधिसूचित क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को 4% वार्षिक वृद्धि का लाभ दिया जाय एवं वार्षिक वृद्धि हेतु वार्षिक संपुष्टि के बाध्यता को समाप्त किया जाए।
(3) पलामू जिला के नोडीहा छत्तरपुर के सहायक अध्यापकों के समस्याओं का सामाधान कर लंबित मानदेय का भुगतान किया जाय।
(4) 2018 के आंदोलन में सहायक अध्यापकों के उपर दर्ज मुकदमा केस को वापस लिया जाए
(5) गोड्डा के 03 एवं हजारीबाग की 01 सहायक अध्यापकों को नियम विरुद्ध बर्खास्त के मामले को निरस्त करते हुए योगदान एवं मानदेय भुगतान का आदेश दिया जाए..
Advertisements