जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग मे घोटाला होने की आशंका जताई है, उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं झारखण्ड के मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग मे 700 करोड़ रूपये का घोटाला होने की आशंका जताई है. विधायक सरयू राय का कहना है कि 700 करोड़ का हिसाब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं दे पा रहें है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को इस मामले मे संज्ञान लेकर जांच करने की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग में 5 सालों से जमे चपरासी से लेकर सचिव तक इसमें मिले हुए हैं, जब तक यह सब नहीं बदले जाएंगे तब तक इस बड़े घोटाले का खुलासा नहीं हो पाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कार्रवाई करते हैं तो ठीक है अगर कार्रवाई नहीं करते तो घोटाला कि सोई उनके तक भी जाएगी. इस मामले को लेकर मैं विधानसभा में भी आवाज उठाऊंगा, विधायक सरयू राय ने कहा कि जो भी अधिकारी इन खर्च का व्योरा नहीं दे पा रहें है. उनको पद से हटा कर दूसरे अधिकारियो से इसकी जांच करवाई जाए, ताकि सात करोड़ खर्च का हिसाब मिल सके. उन्होंने कहा कि इसकी जांच सही ढंग से नहीं हुई तो विधानसभा मे इस मांग को उठाएंगे।