जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट से सोनारी दोमुहानी तक विभिन्न घाटों का दौरा किया. दौरा के क्रम देखा गया की खरकाई नदी नाला का स्वरूप ले लिया है. शहर का गंदा पानी नाले के द्वारा जो नदी में मिल रहा है इसके कारण नदी का पानी प्रदूषित, काला और बदबूदार हो गया है. साथ ही जलकुंभी पूरे नदी में फैल गया है. कहीं-कहीं तो नदी और मैदान में कोई खास अंतर समझ भी नहीं आ रहा है।
Advertisements
