बोडाम : बोड़ाम प्रखंड के चिमटी, कुमारी और पहाड़ी टोला की विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान थे जिसकी जानकारी उन्होंने जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी को दी। विधायक ने संज्ञान में लेते हुए आज क्षेत्र का दौरा किया। विधायक के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी गांव पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों के समक्ष अधिकारियों को उनकी समस्याओं से अवगत कराया और मौके पर ही विद्युत विभाग के एसडीओ को भी फोन लगाया और सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनके विधायक बनने से पहले अगर गांव में ट्रांसफार्मर खराब होता था तो गांव के लोगों को चंदा करके ठीक करवाना पड़ता था। लेकिन मेरे विधायक बनने के बाद से किसी भी गांव के लोगों को ट्रांसफार्मर बदली करने में ₹1 नहीं देना पड़ता है।
वहीं दूसरी और आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम प्रखंड के नामसोल ग्राम में विधायक निधि से स्नान घाट,चेंजिंग रूम और 250 फिट पैवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. उपस्थित ग्रामीणों को विधायक ने हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ लेने को भी कहा।
Advertisements