जमशेदपुर : श्री शीतला अष्टमी के शुभ अवसर पर परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा निधिर टोला में ग्रामवासिओं द्वारा श्री श्री शीतला माता पूजा का भब्य आयोजन किया गया था. पूजा के इस शुभ अवसर पर जुगसलाई बिधानसभा के विधायक मंगल कालंदी शामिल हुए और माता की पूजा अर्चना तथा आरती की और ग्रामवासिओं के लिए मंगलकामना का आशीर्वाद माँगा।
Advertisements