जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह जाहेरा बस्ती (मर्सी अस्पताल के सामने) सोमवार सुबह करीब पांच बजे चोरी के आरोप में भीड़ ने बाइक पर सिलेंडर लेकर जा रहे दो युवकों की जमकर पिटाई की। आधे घंटे घेरकर लात- जूते, लाठी व डंडा से पीटा। घटना के बाद सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची। रेस्क्यू कर दोनों युवकों को एमजीएम अस्पताल ले गई। एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर ने जाहेरटोला बस्ती निवासी अमन मंडल (22) को मृत घोषित कर दिया। अमन का दोस्त संजीत धाम (19) एमजीएम में इलाजरत है। संजीत का दायां हाथ फ्रैक्चर है। घटनास्थल से पुलिस ने दोनों के कपड़े, एक बाइक व सिलेंडर जब्त की है। अमन मंडल पूर्व में लूटपाट व चोरी के चार मामलों में जेल जा चुका है। एक साल पहले वह जेल से बाहर निकला था। संजीत कुछ माह तक ओडिशा के अंगुल की एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। कुछ दिनों पहले वह शहर लौटा था। सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और डीएसपी सुधीर कुमार ने घायल का बयान लिया। घायल के बयान पर जाहेरा बस्ती निवासी चैतन्य बास्के, धानु टुड्डू उर्फ पोद्दार, भानू टुडू उर्फ होपना टुडू, मिथुन समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर बनाए गए वीडियो के आधार पर चेतन्य, धानु भानू को गिरफ्तार कर लिया है।।मिथुन की तलाश जारी है। चेतन्य ने सिलेंडर चोरी के आरोप में सुबह अमन और उसके दोस्त संजीत को बाइक से जाते हुए रोका और शोर मचाया। लोगों के जुटने पर चेतन्य ने अमन को पीछे से पकड़ा और मिथुन समेत अन्य लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने जांच में पाया है कि घटना के दौरान सभी वीडियो बनाते रहे, किसी ने एक दूसरे को पिटाई करने से मना नहीं किया।
Advertisements