JAMSHEDPUR : जमशेदपुर की सिदगोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छिनतई गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुसाबनी निवासी मो सैफ, अर्जन निषाद उर्फ छोटू, राहुल मुखी, राज कर्मकार और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को फौजा बगान के पास रेणू देवी के पर्स की छिनतई कर ली थी।
मामले में रेणू देवी के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में ही आरोपियों को पकड़ा गया. जिसके बाद कुल 56 मोबाइल बरामद किए गए. एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों के मोबाइल को बरामद किया गया है वे लोग सिदगोड़ा थाना से संपर्क कर सकते है।
एक नजर इधर भी….
http://www.loktantrasavera.com