जमशेदपुर : मोहम्द सरफराज उर्फ सरकार टेल्को बारीनगर निवासी जिला परिषद क्रम सं- 05 से इस बार मैदान में हैं। सरफराज उर्फ सरकार क्षेत्र में अपने समाजिक दायित्व निभाने में खियाती प्राप्त व्यक्तित्व हैं। पंचायत के किसी निर्वाचित पद पर नहीं होते हुवे भी समाज मे जनहित कार्य में इनका योगदान हमेशा से रहा है। अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष में 2 बार ‘रक्तदान शिविर’ जैसे कई जनहित कार्य अपने क्लब ‘यूनिटी बॉयज क्लब’ के नाम से करवाना और सालों भर ज़रुरतमंदों को रक्त मोहैय्या करवाना या स्कूल-कॉलेज में किसी प्रकार परेशानी होने पर मदद करना हमेशा से रहा है क्योंकि मौजूदा सरकार के ‘छात्र मोर्चा’ के केंद्रीय पद पर भी रहे हैं। ऐसे जनहित कार्य करने के कारण जनता ने ही राय दिया कि चुनाव लड़े ताकि जनसेवक बनकर ज्यादा से ज्यादा काम करे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव लड़ना का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना हैम सरकार द्वारा शुरू की गई सभी परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को विभाग के ही अधिकारी द्वारा हर पंचायत में समय समय पर कैम्प लगवा कर अवगत कराना और योग्य लोगों को इसका लाभ पहूँचाना है। इसी उद्देश्य के साथ इस बार मैदान में हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मोहम्द सरफराज उर्फ सरकार जिला परिषद क्रम संख्या 05 से इस बार मैदान में
Advertisements