जमशेदपुर : मोमिन कांफ्रेंस के तत्वावधान मे जाकिरनगर मे स्वतंत्रता सेनानी व बाबाए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी की जयंती मनाई। इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए मोमिन नेता मुमताज शारिक ने कहा कि कय्यूम अंसारी आजादी की जंग के युवा सिपाही थे, हमें उनकी फौलादी इरादों की भांति बनने की जरूरत है। जिला मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष नसीम अंसारी ने स्व . अंसारी को खिराज पेश करते हुए कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कांफ्रेंस के जिला उपाध्यक्ष अशफाक आलम ने दलित व पिछड़े मुसलमानों की कठिनाइयों की चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लिए कांफ्रेंस के उच्चपदधिकारियों को सरकारी तंत्र से बात करनी चाहिए।
कांफ्रेंस के प्रांतीय महासचिव प्रो. जावेद अख्तर अंसारी ने अपने स्वागत भाषण मे कहा कि देश की आजादी मे हमारे असलाफ ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं. उन्होंने मोमिन कांफ्रेंस को राजनीतिक दल बनाए जाने की वकालत की । फातिहाख्वानी, दुआओं के साथ स्व. कय्यूम अंसारी को खिराजे अकीदत पेश किया गया । कांफ्रेंस के नगर अध्यक्ष इमरान अंसारी (चन्दन तूफानी) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर निजाम अंसारी, आफताब अंसारी, सुभान अंसारी, अधि गुलरेज अंसारी, नसीम अहमद, इसराइल अंसारी सहित कांफ्रेंस से जुड़े अन्य लोग शामिल थे।
Advertisements