जमशेदपुर : टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी द्वारा मंगलवार को सुबह क़ुरानखानी, असर की नमाज़ के बाद फातिहा, लंगर एवं इफ्तार का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी, एडीएम लॉ आर्डर नंदकिशोर लाल, मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय को सम्मानित किया गया। प्रसाशन के गाइड लाइन का पालन करते हुवे ही जुलुश और अखाड़ा निकाला गया । शांति, सद्भावना, मानवता का मिसाल मुहर्रम सादगी से मनाया गया। देश मे अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस मौके पर अध्यक्ष शाहिद परवेज़, सचिव साजिद अली खान, शकील सिद्दिकी, सैयद मुज़फ्फरूल हक, आमिर, नेयाज, मंटु खान, अनु, फिरोज़, मतलूब, जावेद, फहीम, सैयद, अली अख्तर, अफ़रोज़, शमीम, नेसार सनी, इम्तियाज़, शफीक, शौकत अली, अज़ीम, इबरार, तस्लीम, फ़ैज़ अली आदि लोग उपस्थित थे।

