जमशेदपुर : टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी ने बैठक कर रविवार से मंगलवार तक का कार्यक्रम तैयार किया है, कमिटी ने बताया रविवार को मिलाद शरीफ का आयोजन होगा जिसमें मौलाना सालाउद्दीन तकरीर करेंगे, सोमवार और मंगलवार को असर की नमाज़ के बाद फातिहा, लंगर एवं इफ्तार का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष शाहिद परवेज़, खलिफा मो फ़ज़लउद्दीन, सचिव साजिद अली खान, हाजी अलीमुद्दीन, मो अमानउद्दीन, नायब खलिफा महमूद, शफीक, शौकत अली, अज़ीम, शकील सिद्दिक्वि, सैयद हक, इबरार, तस्लीम, फ़ैज़ अली उपस्थित थे।
Advertisements