जमशेदपुर : आज दिनांक 4 अगस्त रविवार को सुबह 8 बजे से 10 नंबर हरिजन बस्ती टिनप्लेट मुखिया चुनाव हुआ. जिसमें कुल पांच प्रत्याशी मुखिया पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे थे. विजयी मुखिया संदीप मुखी को कुल 235 मत मिला. वही जोलेश मुखी 194 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने विजय मुखिया संदीप मुखी को खड़ा टक्कर दिया. 170 वोटों के साथ त्रिनाद मुखी तीसरे नंबर पर रहें. 67 वोटों के साथ गणेश मुखी चौथे नंबर पर रहें और पूर्व मुखिया नारायण मुखी को मात्र 14 वोट ही मिला. चुनाव संचालन समिति द्वारा शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव को संपन्न कराया गया।
Advertisements