जमशेदपुर : साहित्यिक संस्था अदबी मंच के तत्वावधान मे कहानीकार मुमताज शारिक के 22 कहानियों का संग्रह ‘ प्यासे लोग ‘ द्वितिय संस्करण (2024) का विमोचन जाकिरनगर के मदर्स होम पब्लिक स्कूल प्रांगण मे किया गया । इस विमोचन समारोह की अध्यक्षता डा . मोहम्मद रेयाज ने किया । अपने वक्तव्य मे तनवीर अख्तर रूमानी ने कहा कि उर्दू को मेरी सब से बड़ी देन मुमताज शारिक हैं । वक्ता नियाज अख्तर ने अपना लेख ‘ मुमताज शारिक के अफसानों के बाल व पर ‘ प्रस्तुत किया। डा . अख्तर आजाद ने कहा भी अपना लेख पेश किया।
संग्रह के लेखक मुमताज शारिक ने अपनी कहानी ‘ प्यासे लोग ‘ का पाठ किया। इस विमोचन समारोह का आगाज प्रो. जावेद अख्तर अंसारी के कुरान पाक के पाठ से हुआ और उन्होंने मंच का संचालन भी किया । समारोह के कनवेनर अशफाक आलम ने स्वागत भाषण दिया । मंच पर उपस्थित अतिथियों को गुलाब व मोमेंटो भेंट कर उन का स्वागत किया गया । अपने अध्यक्षीय वक्तव्य मे डा . मोहम्मद रेयाज ने मुमताज शारिक को बधाई दी । इस समारोह मे नबील मोहम्मद , डा . अफसर काजमी , प्रो. महफूज आलम , प्रो. गौहर अजीज, महताब अनवर , सफीउल्लाह सफी , नियाज अहमद आसी , खालिद इकबाल , जियाउल मोबीन अंसारी , डा . पी. सी आनन्द , अमीन अहमद अंसारी , समी अहमद खान , अंजुम हैदरी , हाजी मंजर अमीन , अलीम सिद्दीकी , मतीनुल हक अंसारी, अंजुम आरा , नूरैना , सईदा फिरदौस , सबा परवीन , नबीला हसना, जफर हाशमी, गुलरेज अयूब , अदिबुर रहमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।