Jamshedpur : जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज मेम्बर्स के बीच तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहाँ कई बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाया। सुबह जहाँ पुरुष वर्ग के बीच प्रतियोगिता हुई वहीं शाम को महिला वर्ग के बीच प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में सुबह मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजय कुमार साहा और शाम को ग्रामीण एसपी की पत्नी कृतिका मौजूद थे, जिनके सामने ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और इन्हीं के माध्यम से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में आये विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
पुरुष वर्ग में मुन्ना सिंह एंड ग्रुप ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं द्वितीय स्थान पर जस्सी सिंह एंड ग्रुप और तृतीय स्थान पर उमेश प्रसाद एंड ग्रुप रहे। महिलाओं की प्रतियोगिता में दीप्ति एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं द्वितीय स्थान पर शांति एंड ग्रुप और तृतीय स्थान पर हीना एंड ग्रुप रहीं। जेआरडी में तैराकी के कोच फ़िरोज़ सर ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि बच्चों ने जिस ऊर्जा के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया वह क़ाबिले तारीफ़ है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे इसी तरह से मेहनत करते रहने की सलाह दी। पुरुष वर्ग में प्रथम आई टीम के सदस्य हर्षदीप सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने कोच का धन्यवाद दिया एवं जीत का श्रेय अपने कोच और पूरी टीम को दिया। उसने कहा कि सबके प्रयास से ही यह प्रतियोगिता हमारी टीम ने जीती है।