जमशेदपुर : वर्तमान में नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव आगामी 11 अगस्त को होने वाला है. इसमें दो प्रत्याशियों क्रमश: जत्थेदार दलजीत सिंह (शेर छाप) और विपक्ष से अवतार सिंह (तकड़ी छाप) आमने सामने हैं. करीब 589 मतदाता अपने नये प्रधान को चुनेंगे. चुनाव की तैयारी को लेकर दोनों खेमे जोर शोर लगा रहे हैं. इधर, बात करें पक्ष के उम्मीदवार दलजीत सिंह की तो वे चुनाव प्रचार हर मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार से कम नहीं है. नामदाबस्ती की सड़कों में चुनाव चिह्न शेर छाप के साथ बड़े बड़े पोस्टरों में छाये हुए हैं।
युवा उम्मीदवार होने के साथ-साथ गुरु घर से जुड़े रहने का उन्हें चुनाव में फायदा मिलता दिख रहा है. सोशल मीडिया में भी दलजीत सिंह के समर्थन में हाई लेबल का प्रचार चल रहा है. वह पाठियों के जत्थेदार हैं. इसलिए पाठी सिंहों की पूरी बिरादरी उनके साथ खड़ी है. वैसे तो चुनाव प्रचार दलजीत सिंह द्वारा पूरा हो चुका है, लेकिन फिर भी वह वोटरों से लगातार संपर्क में लगे हुए हैं. गुरुद्वारा के पास चुनावी कार्यालय खोला गया है, जहां समर्थक डटे रहते हैं. पास ही में दूसरे खेमे का कार्यालय भी है. दलजीत सिंह के समर्थन में उनके यहां भीड़ कम दिखाई देती है. सूत्र बताते हैं कि चुनाव प्रचार के बीच दलजीत सिंह को समझौते के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं।
लेकिन वह कहते हैं कि क्षेत्र की संगत की भलाई के लिए वह पीछे नहीं होने वाले पहली बार जमशेदपुर के इतिहास में किसी पाठी सिंह को प्रधान का चुनाव लड़ाने के लिए आगे किया है. नहीं तो पाठी सिंहों को कौम में ओहदे में बैठे लोग कम आंकते हैं. बकौल दलजीत सिंह वोटरों के समर्थन से वह गदगद हैं. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव जीतने से शहर के पाठी सिंहों का सिर ऊंचा होने वाला है. वोटरों के साथ-साथ इलाके की आम जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है।
वाहेगुरु के आर्शीवाद से उन्हें सेवा मिलती है तो पिछले नौ सालों में जिस तरह गुरुद्वारा का विकास किया गया है. अपने कार्यकाल में भी वे संगत को मान सम्मान बख्शेंगे. गुरुद्वारा में गुरमुखी की क्लासें शुरु करेंगे. जरुरतमंद लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने अपने चुनाव चिह्न शेर छाप पर मोहर लगाने की अपील संगत से की है. चुनाव प्रचार में परमजीत सिंह बोझा, प्रताप सिंह मनोरपुरा, पाल सिंह, बलबीर सिंह, श्याम सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह, सर्बजीत सिंह, हीरो पाजी, गोल्डी पाजी डोनपुरिय्या, जगदीप सिंह, रंजीत सिंह कालू, बलबीर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, सतनाम सिंह, दीपक सिंह, त्रिलोक सिंह राजा, सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह, जसबीर सिंह, राजवंत सिंह, बलबीर सिंह, किशोर कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, कमलजीत सिंह, राजा सिंह, सूरज सिंह, अवतार सिंह, सरबजीत सिंह शब्बो, मंजीत सिंह आदि प्रचार अभियान में डटे हुए हैं।
Advertisements