जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई. इस शुभ अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि भगवान बुद्ध इस पूरे विश्व को सत्य अहिंसा मार्ग दिखाने वाले और उनका जन्म राज परिवार में हो कर भी लंबनी जो नेपाल में है और 29 वर्ष के उम्र में ही घर से ही निकल गई और 5 साल के कठिन तपस्या के बाद गया मैं जो वृक्ष है वृक्ष के नीचे उनका अंतर चक्षु खुला और पूरे विश्व के लिए उन्होंने जो ज्ञान का जो संदेश दिया वह आज भी उतना ही उपयोगी हैवह महान आध्यात्मिक, महान संत, दार्शनिक भी थे और उसने हर तरह से एक संपन्न परिवार के बालक हो कर के भी इतना समाज के लिए इतना समर्पित अपने आप में किया और पूरे विश्व को आज चाइना, जापान जैसे सैकड़ो देश बुद्धिस्ट है जो भगवान बुद्ध के दिखाइए गए मार्ग पर चलता है वो हम भारत वासियों के लिए अपने देश के लिए गर्व की बात है भारत में जन्मा व्यक्ति पूरे विश्व को एक दिशा दिया भगवान बुद्ध करुणा और दया का प्रती मूर्ति थे आज भी यदि विश्व में शांति चाहिए तो तो भगवान बुद्ध की दिखाई गई मार्ग पर ही चलना होगा ताकि मनुष्यता , अहिंसा और सत्य पर अधारती हो सके इसमें उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार झा, शांतिराम महतो,पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, प्रकाश महतो, संजीत महतो, देवाशीष मंडल, गौरव महतो, शुभम साहू आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.