जमशेदपुर : इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन और दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज से टिनप्लेट कॉम्प्लेक्स में चार दिवसीय नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई। बता दें कि जमशेदपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर नेत्रहीन पुरुषों की 7 वीं और 3 री नेत्रहीन महिलाओं के फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन हो रहा है। 20 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन आज शाम 4 बजे झारखंड जेएफसी के ऑपरेशन मार्केटिंग हेड पुरुषोत्तम गोडबोले ने किया।
उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों रोटरी क्लब झारखंड की अध्यक्ष सतनाम कौर कपिला, ग्रास रूट कोच ऑफिसर सीएसआर अरशद हुसैन, ग्रास रूट कोच झारखंड एम राहुल राज, यूसीआईएल एडिशनल मैनेजर पर्सनल तपा धीर भट्टाचार्य, हेमलता पी शिरोडकर, गाजिया हादसा, बालाकृष्ण, सुनील जेमात्सू मुख्य प्रशासक एवं ऑब्जर्वर आई बीएफएफ ने देश के 4 जोन (क्षेत्रों) से आए हुए 15 राज्यों की टीम का परिचय प्राप्त किया।