JAMSHEDPUR : नवभारत सेवा शक्ति सामाजिक संस्था की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर टिनप्लेट आंध्र स्कूल मे स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए स्कूल मे एक दिवसीय ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं प्रीतियोगिता मे प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही स्कूल के सभी बच्चों के बिच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने उदारता और समर्पण के साथ स्वामी विवेकानंद के विचारों की महत्वपूर्णता के बारे मे और उनके आदर्शों की महत्वपूर्ण भूमिका से बच्चों को अवगत करवाया. छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के उद्धारणों को सुनकर आत्म-निर्माण में रुचि बढ़ाई।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाजसेवी शिव शंकर सिंह, समाजसेवी सूरज कुमार, स्कूल के अध्यापक बी•के• मिश्रा, शिक्षक संजय सिंह संस्था के अध्यक्ष सह अधिवक्ता सूरज प्रकाश, संरक्षक शैलेश गुप्ता, सुमित पोद्दार, ज्योतिर्मोंय दास, जगन्नाथ सिंह, विनय कुमार, अनूप सिंह, सोनाराम, रंजीत, सौरव चौधरी, गौतम, एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।