जिला प्रशासन डिमना चौक के टेंपो मालिक के साथ साथ ड्राइवरों को कर रही हैं परेशान : विकास सिंह
जमशेदपुर : टेंपो मालिकों ने प्रशासन के रवैया से तंग आकर भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्या बताया। टेंपो के ड्राइवर व मालिकों ने बताया प्रशासन हम लोगों को चौक के अगल -बगल गाड़ी खड़ा करने में पिटाई कर रही है और फाईन काट रही है हम लोग लगभग पचास वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी इसी चौक से टेंपो चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। हमारे नेता जी मंत्री बन गए तो हमें लगा अब हमें स्थाई स्टैंड मिल जाएगा। लेकिन स्टैंड मिलना तो दूर नेता जी से मिलना भी दुर्लभ हो गया है यह बात कहते हुए टेंपो ड्राइवर रो पड़े। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ट्रैफिक के अधिकारियों को फोन कर बताया कि किसी को पेट कि मार मारने से पहले दस बार सोचिए क्योंकि इनका परिवार इसी टेंपो से जीवन यापन करता है विकास सिंह ने कहा जिला प्रशासन को पहले इन्हें स्थाई रूप से स्टैंड उपलब्ध कराना चाहिए उसमें यें नहीं जाए तब इनके ऊपर कानून का डंडा चलाना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा बिना स्टैंड उपलब्ध कराए अगर इन्हें सड़क पर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा तो अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाएंगे। टेंपो के मालिकों ने बताया कि हम सभी आम लोगों के साथ जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग करते हैं कभी भी हमारे चलते जाम या दुर्घटना की स्थिति नहीं बनती है बेवजह हमें परेशान किया जा रहा है विकास सिंह ने कहा कि पुलिस अगर टेंपो मालिक और चालको के ऊपर जुल्म ढाना बंद नहीं करेगी तो टेंपो चालकों के साथ एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा क्योंकि मामला रोटी का है मुख्य रूप से टेंपो स्टैंड में विकास सिंह, बबलू सिंह, रवि गोराई, बिरजू महतो, पप्पु सिंह, चिंटू महतो, राजु गोराई, अजय कुमार, विभूति शाह, राम सुंदर यादव, तारा गोराई, नागेश्वर, पिंटू, तारा गोराई, श्रवण सहित दर्जनों टेंपो चालक उपस्थित थे।