सरायकेला : सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला की बीच सड़क पर चप्पल से पिटाई कर दी. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और उसके बाद से विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है. महिला की पहचान खरसावां प्रखंड की बुरुडीह पंचायत में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संचिता दास के रूप में हुई है।
देखें video INSTAGRAM पर…
https://www.instagram.com/reel/DL1KddCzGLo/?igsh=eXkwYmhsYW05OWZp
संचिता ने नीमडीह थाना में आवेदन देकर अपने पति जितेंद्र नाथ दास, जेठ उत्तम कुमार दास और ससुर विवेकानंद दास पर दहेज की मांग करने, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं जबरन घर से निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना से इलाके में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों और वायरल विडियो की जांच में जुटी है।
देखें video FACEBOOK पर…..