जमशेदपुर : बिना किसी तय सूचना के जेएनएसी ऑफिस पर ताला लटका हुआ है। आपको बता दें कि अगर किसी भी सरकारी दफ्तर में छुट्टी संबंधित किसी प्रकार की सूचना होती है तो पहले उसको नोटिस बोर्ड पर लटकाया जाता है। लेकिन यहां पर नोटिस बोर्ड पर किसी प्रकार का सूचना और न ही किसी प्रकार का कोई आदेश लेकिन ताला जरूर लटका हुआ है। और जब इस बारे में जब वहां मौजूद गार्ड से इसके में बारे में जानने का प्रयास किया गया तो गार्ड के द्वारा बताया गया कि आज महालया का छुट्टी है। अब आप ही बताइए महालया तो कल था फिर आज किस बिना सूचना किस प्रकार का बंद है।
Advertisements